#Tarantaran #RoadAccident #StudentDied
तरनतारन के गांव मियांविंड में शुक्रवार को ट्रक और स्कूल वैन की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल वैन में सवार साहिल सिंह (13) पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गांव जवंदपुर की मौत हो गई। जबकि वैन के ड्राइवर सतनाम सिंह की दोनों टांगें टूट गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना वेरोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।